मंदसौर:अवैध तरीके से किया जा रहा है पंप संचालन, बगैर अनुमति बायोडीजल बेचने वालों पर विभाग की मेहरबानी , मंगा लिए अनुमति आवेदन।

 

13 मैसे सिर्फ 10 लोगों द्वारा किए गए आवेदन लोग अभी भी बिना अनुमति के बायोडीजल रहें हैं।

यह चीज बहुत अच्छी है कि बायोडीजल प्रकृति के लिए अच्छा है परंतु शहर में बायोडीजल अवैध रूप से बिक रहा है खास बात इसमें यह है कि इस इसका नगर प्रशासन को पता है,पड़ोसी जिले नीमच में कार्रवाई होने के बाद भी मंदसौर में अभी तक अधिकारियों ने कुछ भी नहीं किया अधिकारी द्वारा सिर्फ नाम के लिए यह किया गया है कि जिन जिन में एक बायोडीजल पंप खोल रखा है उनसे आवेदन मंगाए हैं उनमें भी 13में से सिर्फ 10 ने ही आवेदन दिए हैं।

हालांकि प्रशासन द्वारा यह बात स्वीकार ली गई है कि जब तक अनुमति नहीं मिल जाती तब तक पंप अवैध ही हैं, पेट्रोल पंप एसोसिएशन  द्वारा ज्ञापन देकर नगर प्रशासन को सूचित करने पर भी प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाना ,यह प्रशासन की गलती दर्शा रहा है प्रशासन इस कार्य से यह सूचित कर रहा है कि जिले में कोई भी अवैध काम कर सकता है प्रशासन इसकी मंजूरी दे रहा है।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मंदसौर कलेक्टर मनोज को सूरज को ज्ञापन देकर बताया कि जिले में 13 जगहों पर बायोडीजल अवैध रूप से बेचा जा रहा है  जिसका कोई लाइसेंस नहीं है, खास बात यह है कि इस बारे में सूचना मिलने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पड़ोसी जिले नीमच में कार्रवाई होने के बाद यह मुद्दा  सामने आया। इस पर आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा ने बड़ी कार्रवाई का दावा किया था। के बाद बायोडीजल पंप  संचालकों ने 2 दिन तक बायोडीजल पंप बंद रखा उसके बाद कोई कार्रवाई ना होने पर फिर से उन्होंने बायोडीजल पंप खोल दिया, पर यह बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सांठगांठ कर  संचालकों से अनुमती आवेदन मंगा लीए है।

   जांच के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे,

राजीव वर्मा, आपूर्ति अधिकारी मंदसौर

से बातचीत में पता चला है कि10 बायोडीजल संचालकों ने संचालन के लिए आवेदन मांगे हैं, हालांकि जब तक पूरे मापदंड कि पुर्ती नहीं होंगी किसी भी संचालक को लाइसेंस प्रदान नहीं किए जाएंगे। हालांकि अभी तक सब के आवेदन अधूरे हैं इसीलिए सबको एक नोटिस भेजा जाएगा। इसकी अनुमति नहीं मिलती हैं, तब तक यह  अवैध ही है, इन सभी संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *