कोविड-19 के नियमों के चलते मनाएंगे गुड फ्राइडे, ऑनलाइन होगी प्रार्थना,सेंट थॉमस स्कूल में चलती रही तैयारियां

 

ईसाई धर्म प्रेमियों के लिए कल एक महत्वपूर्ण त्योहार है गुड फ्राइडे। कोरोना के चलते प्रशासन ने सभी  सार्वजनिक परआयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके लिए पुलिस कॉलोनी स्थित आराधना चर्च को 15 दिन पहले ही बंद किया जा चुका है। समाज जनों से अपील की जा रही है कि सभी प्रार्थना में ऑनलाइन ही शामिल हो। सेंट थॉमस स्कूल  चर्च  में गुड फ्राइडे की सारी तैयारियां जारी है। फादर लॉरेंस के मुताबिक गुड फ्राइडे सीमित संख्या में ही शुक्रवार 3:00 से 6:00 बजे तक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा है कि इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

हार्वेस्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

भानपुरा स्थित कुरेशी वेयरहाउस के पास हार्वेस्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जानकारी में पता चला है कि कुंडलीयाचरण निवासी 22 वर्षीय पूजा बाई पति प्रेम नारायण गुर्जर गरोठ निवासी परमानंद  पिता गुलाब चंद्र माली की बाइक पर सवार होकर गांव की ओर जा रही थी। दोपहर 12:30 बजे के करीब भानपुरा स्थित कुरेशी वेयर हाउस के सामने बाइक के पीछे से आ रहे हैं हार्वेस्टर(पीबी 11टीसी029) ने बाइक को टक्कर मार दी ‌। घटना होने पर महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *