•सांसद- विधायक, जन सहयोग से मिल रही है सुविधा
चारों ओर कोरोना का कोहराम मचा हुआ है और इसी में मरीजों को बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है कहीं दवाइयों की कालाबाजारी शुरू हुई तो कोई ऑक्सीजन की कमी पड़ी है कहीं वेंटीलेटर की भी कमी पड़ी है इसी बीच एक राहत भरी खबर आती है कि नीमच जिले के मनासा शहर में भी एक ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा जिसकी लागत लगभग 50 लाख होगी एवं यह 15 दिन के अंदर बंद कर तैयार हो सकता है।
इसके लिए मनासा विधायक माधव मारू एवं सांसद सुधीर गुप्ता के साथ नगर की सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई है, यहां पर 25 25 लाख दोनों जन प्रतिनिधियों द्वारा विधायक व सांसद निधि से निकाल कर दिए गए हैं।
शेष राशि जनता के सहयोग से आएगी जिसका उपयोग भी इसी काम में किया जाएगा, अस्पताल के लिए जयपुर का निर्धारण पुराना अस्पताल स्थित परिसर में किया गया है जहां पर यह बंद कर लगभग 15 दिन में तैयार हो जाएगा। प्लांट की क्षमता 1 दिन में लगभग 75 सिलेंडर की रिफ्यूलिंग की जाएगी।
अतिरिक्त ऑक्सीजन से जिला अस्पतालों में मदद की जाएगी।
नीमच स्थित पुराने नेत्र चिकित्सालय में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसके पास ही ऑक्सीजन प्लांट बनेगा। विधायक माधव मारू द्वारा बताया गया है कि मरीजों को भटकना ना पड़े इसलिए मनासा में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू किया गया है। प्लांट में उत्पादित अतिरिक्त ऑक्सीजन को जिला अस्पतालों में सौंपेंगे, जिससे कि वहां मरीजों को ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े।
कुकड़ेश्वर व रामपुरा में भी बन सकता है कोविड केयर सेंटर
ऑक्सीजन प्लांट के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक कोविड केयर सेंटर बनाने बनाने के लिए सोचा गया। इस काम में जनप्रतिनिधियों का प्रशासन में पूरा पूरा सहयोग करेगा। जब दोनों जगह कविता सेंटर खोलेंगे तो मरीजों को ज्यादा मुसीबत नहीं उठानी पड़ेगी ज्यादा लोगों को कम समझ में ठीक कर पाएंगे।