कोरोना महामारी के बीच एसबीआई ने एक और नई सुविधा शुरू की है लॉक डाउन की वजह से नए ग्राहक अपना नया एसबीआई अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है उसने अपनी वीडियो केवाईसी शुरू की है जिसके जरिए ग्राहक घर से ही अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं आपको बता दें पिछले साल आरबीआई ने बैंकों को वीडियो करने से जुड़े नियमों में बदलाव किया था
आरबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा उन्हें यह ऑनलाइन सुविधा शुरू करने से काफी खुशी हो रही है मौजूदा महामारी की स्थिति में बहुत आवश्यक है हमें विश्वास है युवा पहल मोबाइल बैंकिंग एक आयाम तक जुड़े गी और ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में सशक्त बनाएगी
खाता खोलने के लिए यूनो की आवश्यकता
भारतीय स्टेट बैंक में वीडियो केवाईसी के लिए अपने ही यू नो ऐप में वीडियो केवाईसी की सुविधा शुरू की है अब ग्राहक बिना बैंक जाए अपना खाता खुलवा सकेंगे और अपना काम भी निपटा सकेंगे
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए योनो ऐप डाउनलोड करना होगी न्यू टू एसबीआई पर क्लिक करें और इंस्टा प्लस बचत खाता चुनें
केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वीडियो कॉल शेड्यूल करना होगा यदि वीडियो केवाईसी सफल समापन होती है तो आपका खाता खुल जाएगा
क्या होता है वीडियो केवाईसी
एक ऐसी प्रक्रिया जो ग्राहक के पूरे बायोडाटा से जुड़ी होती हैं केवाईसी का फुल फॉर्म नो योर कस्टमर होता है फाइनेंशियल सर्विस लेने वाले सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी करवाना जरूरी है
केवाईसी के जरिए सुनिश्चित किया जाता है कि कोई बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग हो तो नहीं रहा है केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं लेकिन दस्तावेजों फोटो सत्यापन के लिए एक बार भेज देना जरूरी होता हैवीडियो केवाईसी के लिए आवेदक के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और अच्छी इंटरनेट पर लेटी हो बैंक का आवेदन के वक्त संपूर्ण आधार ओटीपी आधारित केवाईसी होना जरूरी है
इसके साथ ही आवेदक के हाथ में पेन कार्ड की मूल प्रति होनी चाहिए बैंक अधिकारी है ध्यान रखेंगे कि आवेदक उस समय भारत में मौजूद होपैन कार्ड ओरिजिनल प्रति दिखाते 10 ग्राहक का एक फोटो लिया जाता है इतने में ही बैंक खाता खुल जाता है लेकिन अब तक को एक्टिव करने के लिए पहले वीडियो केवाईसी ऑडियो वीडियो संवाद का सत्यापन किया जाता है