दिल दहला देने वाली यह खबर रतलाम जिले की आलोट तहसील गांव ताल के ग्राम चिताखेड़ी की है। जहां पर 12 साल की नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिन लोगों ने बच्ची का दुष्कर्म किया है वह उसी के गांव के है। बच्ची के साथ गांव के ही विवाहित युवक अमर लाल पिता भैरू सिंह बागरी द्वारा कई बार उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। उसके बाद जब बालिक के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपने परिवार वालों को बताया उसके बाद परिवार वाले बच्ची को इंदौर एमवाई हॉस्पिटल लेकर गए डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार बालिका गर्भवती होना पाई गई है।
मामले को पुलिस को बताया गया
डॉक्टर की रिपोर्ट आने पर पता चला कि बालिका गर्भवती है तो परिवार वालों ने तुरंत मामले की खबर पुलिस को दी।थाना प्रभारी ताल अमित सारवान द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और तुरंत आरोपी अमर लाल पिता भैरू सिंह बागरी के खिलाफ धारा 376(3), 376(2n), 5 L/6,5J,506,IPC धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है थाना प्रभारी अमित सारवान द्वारा बताया गया जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है जो एक अलग से कार्य कर रही है।