होली से पहले आप को अगर बैंक से संबंधित कोई सा भी जरुरी काम है तो उसे जल्द से जल्द होली से पहले ही निपटा लीजिए। आने वाली 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपके बैंक से संबंधित कोई भी कार्य नहीं होंगे और आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सिर्फ बैंक बंद रहेंगे इन दिनों में एटीएम चालू ही रहेंगे।लेकिन इसमें भी दिक्कत वाली बात यह रहेगी कि आप एटीएम में पैसे जब तक रहेंगे तभी तक पैसे निकाल सकते हो उसके बाद पैसे नहीं निकाल पाओगे।
आखिर इतने दिनों तक बैंक बंद क्यों रखे जाएंगे
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने दिनों तक बैंक बंद क्यों किए जा रहे हैं। कोरोना से तो बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता फिर इसका कारण क्या है। दरअसल 27 मार्च से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे, हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा।इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए आप बैंक से संबंधित सभी कार्य जल्द ही पूरा कर दीजिए।