ला‌ॅकडाउन में रात को घूमने निकले लोगों पर ट्राफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती, बहानेबाजी करते दिखे लोग।

मंदसौर में बहानेबाजो वालों के अजीबोगरीब तर्क से पुलिस परेशान हुई। मंदसौर में कोरोना बढ़ने के कारण रात को लोग डाउन लगाया गया है लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं और घूमने निकल रहे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ रही है तो लोग बहाना बना रहे हैं।किसी ने सेव  खरीदने का बहाना बनाया। तो कोई कार में कुत्ता घुमाने निकला।

रतलाम में भी लोगों के यही हाल है

रतलाम में लोग रात के समय सेर-सपाटा करने निकले तो ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती भी बढ़ाई। दिनभर लाकॅडाउन रहने के बावजूद लोग शाम को सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दिए। इसके बाद यातायात पुलिस की टीम सख्ती बरतती हुई दिखाई दी। उन लोगों से पूछताछ शुरू की एवं बाहर निकलने का कारण भी पूछा। तो लोगों के बहानो से पुलिस की अचरज में रही । अधिकांश लोग अपने परिवार जनों को अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाते हुए दिख। कोई कार में कुत्ता घुमाने निकला था। रतलाम की नमकीन फेमस होने के कारण लोग हाथ में नमकीन खरीदने का बहाना भी बनाते हुए दिखे।

लोगों ने बनाए अजीबोगरीब बहाने

नव परिजनों के लिए दवाई खरीदने का बहाना भी बनाते हुए दिखे पर जब डॉक्टर की पर्ची के बारे में पूछा तो उनके पास कोई भी पर्ची नहीं मिली।

मुझे घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की एवं वापिस घर भेजा एवं वापस ना आने की नसीहत दी।यह बात ध्यान देने योग्य है कि रतलाम में लगातार कोरोना केस बढ़ने के कारण रविवार को लाॅकडाउन के साथ धारा 144 लगाई गई है। लेकिन  शाम तक लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखे। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो लोग अपने घरों में गए एवं सड़कें फिर से खाली हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *