नारायणगढ थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के नेतृव में बूढा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ द्वारा बिना नंबर के टेक्टर ट्राली में 1.5 क्विंटल डोडाचूरा के साथ राजस्थान के नागौर जिले के 1 तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली में डेढ़ कुंटल डोडा चूरा भरकर ले जा रहे थे जिसकी पुलिस ने नारायणगढ़ चेकिंग की ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार नारायणगढ थाना क्षेत्र के आवना नाला के पास चेकिंग के दौरान 1 टेक्टर ट्राली जिसमे स्कीम बनाकर अवैध डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा था जिसकी तलाशी लेने पर स्किम बनाकर ट्राली में अवैध डोडाचूरा मिला और टेक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया आगे की कार्यवाही जारी।
रतलाम में एक दंपत्ति के घर पर दी पुलिस ने दबिश, एसपी गौरव तिवारी भी पहुंचे
बुधवार को रतलाम के एक दंपत्ति को गुजरात की भुज पुलिस ने 12 लाख 10 हजार रूपये के नकली नोट के साथ पकड़ा था। भुज पुलिस की इस कार्यवाही के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आई और उस दंपत्ति के रतलाम स्थित कसारा बाजार स्थित निवास पर दबिश दी। दबिश के दौरान दंपत्ति के घर से 2000 और 500 के चार-पांच नकली नोट मिले । साथ ही घर में से प्रिंटर, स्याही, कॉटरेज, नोट गिनने की मशीन और नोट पर नंबर छापने की सील भी मिली है।