मंदसौर: मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव, 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा मेडिकल कॉलेज

 

मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में मंदसौर जिले के लिए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 100 करोड रुपए से भी ज्यादा का प्रस्ताव रखा है। इसी तरह शहर के बीच से गुजर रहे हाईवे पर सीमेंट कंकरीट रोड बनाने के लिए ₹100000000 मंजूर किए गए हैं। वही दलोदा में भी रेलवे ओवरब्रिज ब्रिज के लिए और मल्हारगढ़ में 24.55 करोड रुपए की सड़के स्वीकृत की गई है।

प्रदेश में खोले जाएंगे 9 मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में बात कही कि प्रदेश में कुल 9 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए बाईपास पर आरटीओ व पुलिस कॉलोनी के आसपास तीन टुकड़ों में जमीन चिन्हित है। केंद्र सरकार ₹300000000 की पहली किस्त दे चुकी है। राज्य सरकार ने प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों के लिए कुल बजट में 1100 करोड़ स्वीकृत किए हैं।इस हिसाब से मंदसौर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड रुपए से ज्यादा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीआईयू के कार्यालय मंत्री दिलीप सिंह गुजरिया ने बताया कि स्वीकृति आते ही 5-7 दिन में टेडर लगा दिया जाएगा। एक डेढ़ माह के अंदर कार्य निर्माण शुरू हो जाएगा। कालेज निर्माण में दो से तीन साल लगेंगे।

325 करोड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए 325 करोड़ की आवश्यकता होगी। इसमें से 195 करोड रुपए केंद्र सरकार को देना होंगे। अब तक केंद्र सरकार से ₹300000000 मिल चुके हैं। 130 करोड़ रुपए राज्य सरकार को देना होंगे। मंदसौर जिले में राज्य सरकार से 100 करोड़ से ज्यादा रुपए मिलने की उम्मीद है। कॉलेज से मंदसौर को बहुत फायदा मिलेगा इससे गंभीर घायलों को तत्काल इलाज मिल जाएगा। कॉलेज में ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे। सिटी स्कैन सहित आधुनिक जांच की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य सुविधा के लिए बड़े शहरों पर आत्मनिर्भरता कम होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *