मंदसौर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वधान एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 311 विकासखंड में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और बालिकाओं को आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस खेलों से जोड़ा जा रहा है उक्त कड़ी में शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में चल रहे 8 मार्च से 22 मार्च तक ताइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर अपराजिता का 21 मार्च को शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है।
सभी अधिकारियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रविंद्र जी महाजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा विशेष अतिथि शासकीय राजीव गांधी कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार जी विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय कन्या महाविद्यालय सुश्री इष्टा जी बचावत विशेष अतिथि पत्रकार समाजसेवी सुरेश जी भाटी विशेष अतिथि अखिल भारतीय लाली लोहाना सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी विजय जी कोठारी विशेष अतिथि शासकीय कन्या मां लक्ष्मी बाई स्कूल की व्यायाम शिक्षिका शांता जी व्यास एवं गगन कुरील जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मंचासीन थे कार्यक्रम में बालिकाओं को इष्टा जी बचावत एवं शांता जी व्यास के द्वारा बालिकाओं को खेल किट प्रदान की गई संस्था ने इष्टा बचावत एवं शांता जी व्यास का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया अतिथियों का स्वागत मंगल लोट, यश हीवे, तुलसी बैरागी, धवल कुमावत, दिव्या भाटी, निखिल केलवा, मयंक बोरीवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गगन कुरील ने किया आभार दिनेश जी चंदवानी ने मानामहिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वधान में यह प्रतियोगिता की जा रही है।