उज्जैन महाकाल की नगरी उज्जैन में 26 से 28 फरवरी 2021 तीन दिवसीय 34वी क्योरूगी एवं 11वीं पूमसे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 28 फरवरी रविवार को संपन्न हुई उस प्रतियोगिता में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 3 सिल्वर एक ब्रांच मेटल अर्जित किए प्रतियोगिता में मेडल जीत के आने पर संस्था द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। अबकी बार मंदसौर कुछ अच्छे कार्य में स्थान पर गया है बाकी पहले तो कुछ उल्टे उल्टे काम में ही आ रहा है।
सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया
सभी अतिथियों ने विजय खिलाड़ियों का सम्मान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री गरोठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश जी अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता की और महासचिव प्रदेश युवक कांग्रेस सोमिल जी नाहटा विशेष अतिथि युवा भाजपा नेता समाजसेवी राजेश जी गुर्जर विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा विशेष अतिथि खेल अधिकारी शासकीय राजीव गांधी कॉलेज राजकुमार जी विशेष अतिथि अखिल भारतीय लाडी लोहाना सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी विजय जी कोठारी एवं अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर सुरेश जी भाटी मंचासीन थे।
किस किस खिलाड़ी ने कौन-कौन से पदक प्राप्त किया
प्रतियोगिता में मंदसौर के तुलसी बैरागी, दीपक प्रजापत, दीपेश गहलोत, तुषार गुर्जर ,नेहा रणोदिया ने गोल्ड मेडल आदित्य चानाल, जयराज सिंह राठौर ,आरव जोशी, सिल्वर मेडल दिव्या भाटी ब्रॉन्ज मेडल एवं उज्जवल मांगरिया ,यश हीवे ,सलोनी अरोरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। ज़िला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश जी भाटी ने स्वागत स्पीच देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई अतिथियों का स्वागत ज़िला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भाटी ने किया कार्यक्रम का संचालन जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गगन कुरील ने किया आभार जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर सैयद अफताब आलम ने माना अतिथियों का स्वागत दिनेश चंदवानी , मंगल लोट , अशोक माली , जसवंत सिंह राठौड़ राजेश माली विश्वास दुबे ओम माली शाहिद हुसैन ने किया।