मंदसौर। गाड़ी संख्‍या 09330 उदयपुर इंदौर स्‍पेशल ट्रेन का ठहराव मंदसौर स्‍टेशन पर 05 मिनट

 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09330 उदयपुर इंदौर स्‍पेशल ट्रेन का मंदसौर स्‍टेशन पर ठहराव 01 मार्च , 2021 से 05 मिनट किया जा रहा है। यह ट्रेन पहले मंदसौर स्टेशन पर 2 मिनट ही रुका करती थी। जिससे ट्रेन आते ही भीड़ लग जाती थी।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के मंदसौर स्‍टेशन पर गाड़ी संख्‍या 09330 उदयपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का मंदसौर रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव 01 मार्च, 2021 से 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया जा रहा है। 01 मार्च 2021 से उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09330 उदयपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन का मंदसौर स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 00.35/00.40 बजे होगा। 

गांव लादूसा में लोकायुक्त ने मारा छापा

 मन्दसौर :- लदुसा गांव में लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में नन्द किशोर धाकड़ के यहां सुबह 6 बजे मारा गया छापा,  गांव धुँधड़का की सहकारी समिति के प्रबंधक है नंद किशोर धाकड़, सुबह 6 बजे से विभाग की कार्यवाही जारी, अब तक लाखो रुपये केश, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रेक्टर, 1 i20 कार, 4 मोटरसाइकिल, सहित मिली ज्वेलरी का लगाया जा रहा आंकलन, कार्यवाही अभी जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *