नीमच: मनासा पुलिस को मिली सफलता,मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त, 5000 के ईनामी तस्कर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

 

नीमच और  मंदसौर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  शिवराज सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तस्करों के कामो को रोकना और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।आज मनासा पुलिस को इसी अभियान के तहत सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी  संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए हांसपुर फंटा हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी कर मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स कमांक आरजे 19 युएस 5413 पर आये तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे वाले दो बेगो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 52 किलोग्राम जप्त किया जाकर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पहले से फरार चल रहा था आरोपी

आपको बता दें  कि गिरफ्तार आरोपी गोपाल पिता इंदरसिंह बंजारा जो शातीर तस्कर होकर यह पुलिस थाना गांधी सागर पुलिस थाना गरोठ जिला मंदसौर एवं पुलिस थाना झाब जिला जालोर राजस्थान के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो में घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर श पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा 5000 रूपए का ईनाम उद्घोषित किया गया है। मामले में पुलिस ने गोपाल पिता इंदरसिंह कछावा जाति बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम झिकरिया रूंडी (मालाहेडा ब्लाक) थाना मनासा ,दिनेश पिता खेराजमल जाट उम्र 25 साल निवासी खातियासणी थाना डांगीयावास जिला जोधपुर मालाराम पिता कालुराम जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिथावास थाना।

02 बेगो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 52 किलोग्राम किमती 104000 मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स कमांक आरजे 19 युएस 5413,पुलिस टीम किमत 40,000 कुल जप्तशुदा मश्रुका किमत 144000 रू,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के0एल० दांगी व उनकी टीम सउनि भोपालसिंह सिसोदिया, आर 475 देवेन्द्रसिंह, आर. 111 विजय गुनेरा, आर. 502 देवेन्द्र गुर्जर, आर 354 धर्मेन्द्रसिंह, आर. 326 श्यामसिंह सै घनश्याम राठौर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *