थाना नारायणगढ़ चौकी बूढ़ा द्वारा खनिज माफियाओं लगाया अंकुश, माफियाओं के खिलाफ अभियान सफलताएं प्राप्त कर रहा है

 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत प्रदेश में आने वाला हर प्रकार के माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। इनमें अफीम का धंधा करने वाले, सरकारी जमीन को अपने नाम कर देने वाले, दूसरों की जमीन पर अपना धंधा चलाने वाले और हर प्रकार के भ्रष्टाचारियों को पकड़ा जा रहा है और उनके धंधो को रोका जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रशासन को सफलता भी मिल रही है।

दो ट्रैक्टर ट्राली समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर अमित वर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री टीसी पवार तथा थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक श्री अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी बूढ़ा उप निरीक्षक गौरव लाड़ की टीम द्वारा खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध पीली मिट्टी का परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर धारा 379 आईपीसी तथा धारा 4 बटा 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री अवनीश श्रीवास्तव उप निरीक्षक गौरव लाड़ आरक्षक देवेंद्र सिंह आरक्षक दिनेश चौहान आरक्षक दीपक मीणा आरक्षक गोविंद कोली की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *