Airtel ने 5G नेटवर्क की घोषणा कर दी है, 5G नेटवर्क की स्पीड 4जG से 10 गुना होगी तेज

देश में जहां पर नेटवर्क के मामले में जगह जगह पर कई समस्याएं आती है। कुछ इलाकों में तो मोबाइल पर बात करने के लिए भी हमको करके बाहर जाना पड़ता है। कई लोग नेटवर्क इन समस्याओं से काफी परेशान है। इसी बीच भारतीय एयरटेल कंपनी में 5G नेटवर्क की घोषणा कर दी है और एयरटेल कंपनी में हैदराबाद में कमर्शियल तौर पर 5G सेवा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन भी कर दिया है।भारतीय एयरटेल देश की पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जिसके पास 5G नेटवर्क उपलब्ध है।एयरटेल ने मौजूदा लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में एनएसए यानि नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया है।

5G में मिलेगी 4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड

एयरटेल 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर एक  वीडियो सामने आया है जिसमें पता चला है कि 5जी मोड में 10 गुना ज्यादा स्पीड मिल रही है। टेस्ट के दौरान हैदराबाद में 1 जीबी की फाइल सिर्फ 30 सेकेंड में डाउनलोड हो गई। इसके अलावा पूरी फिल्म भी कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड हो गई।बता दें कि एक फिल्म की साइज करीब 750 से 800 एमबी होती है और टेस्टिंग की स्पीड के हिसाब से यह 20 से 25 सेकेंड में पूरी मूवी डाउनलोड हो सकती है। यानी कि 5G की स्पीड 10 गुना ज्यादा रहेंगी।एयरटेल 5जी की टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी थी और इस दौरान डाउनलोड स्पीड 310 एमबीपीएस की रही। वहीं लाइव टेस्टिंग के वीडियो से पता चला कि 5जी मोड में अपलोड की स्पीड 65 एमबीपीएस थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *