नीमच जेतपुरा के समीप देह व्यापार के अड्डे पर नीमच सिटी पुलिस ने दबिश देकर 7 लड़कियों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में युवतियां और युवक देह व्यापार में लिप्त है।पुलिस ने दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है अभी पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी है। पुलिस ने कुछ को तो गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने 7 लड़कियों और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की और भी जांच कर रही है।
मल्हारगढ में मालवीय समाज की बेटी की ससुराल वालों ने बेरहमी से हत्या की
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा से एक मामला सामने आया है कि मालवीय समाज की एक बेटी की उसी के ससुराल वालों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। जिस जिसने भी यह खबर सुनी वह चौक ही रह गया। दिल दहला देने वाली यह खबर मल्हारगढ़ की है। बाप बेटी को घर से विदा करता है उसको कोई तकलीफ ना हो किन्तु दहेज के लोभी परिवार ने एक बहन की जिंदगी खत्म कर दी।मल्हारगढ़ विधानसभा की बेटी को प्रतापगढ के दहेज के लोभी ससुराल पक्ष ने गला घोंट के हत्या कर दी। पता नहीं ऐसे लोग दुनिया में कैसे आ जाते हैं। जानकारी के अनुसार गांव प्रतापगढ़ के मालवीय समाज के दहेज के लोभी परिवार ने मल्हारगढ विधानसभा की बेटी की गला घोंट के बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के कुछ दिनों पहले ही बेटी अपने ससुराल प्रतापगढ़ गई थी।उसके ससुर झोला छाप पशु डॉक्टर लक्ष्मीनारायण मालवीय उसके पुत्र मनीष ओर परिवार वालो ने मिलकर घर मे अपनी बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी। खबर सुनते ही समाज मे आक्रोश फैल गया समाजजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही।