मध्य प्रदेश राज्य से नियंत्रण समिति भोपाल एवं एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी के द्वारा मंदसौर जिले में एचआईवी एड्स की रोकथाम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मंदसौर जिले में अब एचआईवी ऐड्स की रोकथाम की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए मंदसौर जिले में लुक्का नाटक का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए 30 गांवों को चिन्हित किया गया है। मंदसौर जिले इस प्रकार का प्रयास पहली बार और अलग तरीके से किया जा रहा है। नियंत्रण समिति भोपाल एवं एडवांस इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सोसायटी के द्वारा मंदसौर जिले में एचआईवी एड्स को रोकने के लिए यह काफी अच्छी योजना चलाई गई है।
किस प्रकार से रोका जाएगा एचआईवी ऐड्स को
लुक्का नाटक के माध्यम से कलाकार एचआईवी एड्स किन कारणों से होता है उसकी जानकारी देते हैं और उसके बचाव के तरीकों को बताते हैं। कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह जानकारी देते हैं कि यह चार कारणों से हमारे शरीर में प्रवेश करता है एचआईवी का वायरस इसका इलाज जानकारी ही बचाव है इसमें उज्जैन के कलाकार विष्णु सिंह बेस जय किशन खत्री बद्रीलाल उस्ताद विकास चौधरी विकास चौधरी दीपू भारती एवं रईस खान शामिल है। उनके द्वारा किए जा रहे नाटकों को जनता देख रही है और इनसे सीख भी ले रही है। नुक्कड़ नाटकों के लिए 30 गांवों को चिन्हित किया गया है दिन में जाकर कलाकार नाटकों के माध्यम से लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैल आएंगे। इनके नुक्कड़ नाटकों को जनता द्वारा सराहा जा रहा है और ऐसी जानकारी आगे भी देते रहेंगे गांव जाकर ऐसे गांव के लोग कह रहे हैं गांव का समर्थन मिल रहा है इस टीम में सहयोग कर रहे हैं जो यहां के लिंक वर्कर है वह साथ देते हैं यह प्रोग्राम नुक्कड़ नाटक का जन जागरूकता अभियान चल रहा है एचआईवी एड्स का 2 मार्च तक चलेगा।