निरन्तर बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के दाम को लेकर बंद कराया गया मंदसौर शहर , देश में कई जगह कांग्रेस द्वारा बंद का किया गया था आह्वान ।

गातार पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा आज पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया था । मंदसौर शहर में कांग्रेस द्वारा सुबह 7 बजे से ही दुकानों को बंद करवाना चालू कर दिया गया था । और यह 2 बजे तक के लिए बंद करवाकर बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के दाम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था । 


बढ़ते पेट्रोल -डीजल के दाम को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बंद का आह्वान किया गया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में दोपहर 2 बजे तक के लिए बढ़ते पेट्रोल -डीजल और गैस के दाम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसके बाद पुलिस प्रदेश में बढ़ते दामों को लेकर बाजार बंद किया गया ।


आइए जानते हैं बंद को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्या कहा


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश भर में पेट्रोल – डीजल, गैस ,शक्कर आदि चीजों के दामों में तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे हम जनता को ज्यादा परेशानी हो रही है जिसको लेकर आज हमने बढ़ते दामों के विरोध में दुकानदारों को गुलाब का फूल देखकर दुकानें 2 बजे तक बंद का आह्वान किया । साथ ही कहा कि यह कांग्रेस की लड़ाई नहीं हुई पूरे जनता की लड़ाई है व सभी मिलकर हमारा साथ दें और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में मोदी सरकार जागे और इस महंगाई के ऊपर कोई अंकुश लगाए ।



पुलिस अधीक्षक सीएसपी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बढ़ते दामों को लेकर बंद का आह्वान किया जा रहा है और यहां शांतिपूर्ण तरीके से आवान किया जा रहा है अगर कांग्रेस द्वारा कोई जबरदस्ती कर दुकान बंद कराई जाती है तो हम उन पर कार्रवाई करेंगे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *