मंदसौर और नीमच जिले को अफीम के नाम से जाना जाता है। मंदसौर और नीमच जिले में अफीम के कई मामले रोज सामने आते हैं। जिले में प्रशासन द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिसमें हर प्रकार के भ्रष्टाचार को पकड़ा जा रहा है जिसमें एक डोडा चूरा भी शामिल है। इसी अभियान के अंतर्गत नयागांव पुलिस थाना जावेद ने 2 क्विंटल पिसा हुआ डोडा चूरा आईसर ट्रक के अंदर 106 कट्टे अजवाइन और 35 कट्टे रायड़ा के बीच पांच प्लास्टिक के कट्टों में छुपा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डोडा चूरा को पीसकर 5 प्लास्टिक के गड्ढों में भर रखा था। आईसर ट्रक क्रमांक पी बी 65 ए डब्ल्यू 0664 कुल कीमती 27 लाख 41 हजार 900 तथा आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें नयागांव पुलिस थाना जावद की कार्रवाई रही है।
जिले में चल रहा है एक अनोखा अभियान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गुण्डों एवं माफिया, चिटफण्ड. भू-माफिया, रेत-माफिया, ड्रग माफिया, सूद-माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित है उक्त तारतम्य में जिला नीमच में भी उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद रवीन्द्र बोयट एवं थाना प्रभारी जावद व्ही एस सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.2021 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक के पास फोरलेन हाईवे रोड नयागाँव पर घेराबंदी कर एक आयसर ट्रक कमाक पी.बी. 65 ए.डब्ल्यू. 0664 को मय चालक मनदीप सिह पिता बालोरसिंह उम्र 44 वर्ष ड्रायवर निवासी मकान नम्बर 1428/22 फेस 11 सास नगर मोहाली तहसील मोहाली जिला मोहाली (पंजाब) को पकड़ा। आरापी से 02 क्विंटल अवैध डोडाचुरा एवं आयसर ट्रके के अन्दर से 106 प्लास्टिक के सफेद कलर के कट्टे के अन्दर 30-30 किया अजवाईन तथा 35 प्लास्टिक के लाल पीले कलर के कट्टे जिसके अन्दर 50-50 किया रायडा (सरसो) को जप्त किया ।
पुलिस चौकी नयागांव टीम पुलिस की रही सराहनीय भूमिका
इस मामले में नयागांव पुलिस टीम की काफी सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की टीम प्रतिदिन उपलब्धियां हासिल कर रही है। अभियान के अंतर्गत में पुलिस अपनी पूरी भूमिका दिल से निभा रही है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आयसर ट्रक कमाक पी. बी. 65 ए.डब्ल्यू 0664,की जप्त किया। थाना जावद अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में आरोपी से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।