डुप्लीकेट शेंपू, मैगी मसाला, सिगरेट और आलआउट सहित कई कंपनी के सामन बेच रहा था, कारोबारी गिरफ्तार

 

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने  आरोपी कारोबारी नौशाद उर्फ अब्दुल इकबाल को कॉफी, मैगी मसाला, चिकन मसाला, सिगरेट सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी अब्दुल इकबाल को आल आउट, शेंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट रिफिल तक डुप्लीकेट बेचते हुए गिरफ्तार किया है।आरोपी गुजरात के कारोबारियों से सस्ते दाम पर नकली सामान खरीदता था और उनको खेरची और थोक दुकानदारों को सप्लाई करता था। उसके विरुद्ध  काइम बाच द्वारा धोखाधड़ी, मिलावटखोरी और कापी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी की सूचना दी गई थी

एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, कार्रवाई मिलावटी खाद्य वस्तु बेचने की सूचना पर की गई थी।उसके बाद काइम बाच ने नौशाद की पंढरीनाथ क्षेत्र में एमएल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है वहा पर छापा मारा। वह नेस्ले, मैगी एवरेस्ट, गोदरेज, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एमसी जानसन, गोदरेज डेटाल जैसी ब्रांडेड कंपनियों से अनुबंध बताता था.आरोपित सूरत (गुजरात) से इन कंपनियों के डुप्लीकेट सामान खरीदकर शहर व ग्रामीण इलाके में सप्लाई करता था। उक्त सामान की पैकिंग, चिन्ह, स्टीकर हूबहू असली जैसे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमती माल जब्त कर गोदाम सील कर दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वाशिंग पावडर, शैंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट, आल आउट, रैकेट वेंचर कंपनी के उत्पादन मार्टिन क्वाइल, डेटाल साबुन तक डुप्लीकेट बेचता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *