99% लोग नहीं जानते अपनी यह सुपर पावर, शरीर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आपके होश उड़ा देंगे

 

Facts About Human body

1-स्विमिंग पूल में नहाने के बाद आंखें लाल क्यों हो जाती है

गर्मियों के मौसम में स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद ही कुछ और होता है।लोग गर्मियों में घंटों-घंटो तक स्विमिंग पूल में नहाने का मजा लेते रहते हैं लेकिन जैसे ही वह बाहर आते हैं तो आंखें लाल हो जाती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आंखे लाल पूल के पानी में मिले क्लोरीन की वजह से होती है तो ऐसा नहीं है। क्लोरीन तो सिर्फ पानी को साफ रखने के लिए पानी में डाला जाता है। सीधी बात कही जाए तो पानी में उपस्थित क्लोरीन जब पसीने और पेशाब से मिलता है तो वह रिएक्शन करता है और क्लोरा माइंस बनाता है। यानी कि आंखों में होने वाली जलन की असली वजह पेशाब और पसीना ही है।

किस करने से होते हैं कई बैक्टीरिया ट्रांसफर

किसिंग पर की गई वैज्ञानिक रिसर्च में कई अनोखी बातें सामने आई है। रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि अगर कोई दो व्यक्ति आपस में 10 सेकंड तक किस करते हैं तो उनके आपस में 8 करोड से भी ज्यादा बैक्टीरिया ट्रांसफर हो जाते हैं। कहने का मतलब यह है कि जब दो लोग आपस में किस करते हैं तो उनके मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया दूसरों के मुंह में ट्रांसफर हो जाते हैं। पर आप घबराइए मत आप इन बैक्टीरिया को कोई वायरस या कीटाणु नहीं समझे। यहां सभी बैक्टीरिया  हमारे शरीर के लिए फायदेमंद ही होते हैं।

नहीं होते हैं बार-बार शेव करने से बड़े बाल

बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि कम उम्र में शेव करने से बाल घने और बड़े आ जाते हैं। और बार-बार मुंडन करवाने से बाल तेजी से आते हैं और इसी लालच में कई लोग बार-बार अपना मुंडन करवाते रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हेयर ग्रोथ एक जेनेटिक मामला है। ऐसा नहीं है की मुंडन करवाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा होता है कि जब इंसान गंजा होता है जो उसके बाल छोटे रहते वक्त ज्यादा दिखाई देते हैं लेकिन वह वास्तव में पहले जितने ही रहते हैं। जबकि हकीकत में आपके बाल किसी भी प्रकार से घने नहीं हुए होते हैं। इसके अलावा नए बालों को स्वास्थ्य माना जाता है क्योंकि इन में किसी भी प्रकार की केमिकल का उपयोग नहीं हुआ होता है।

केले खाने से हो सकती है आपकी मृत्य

आप केले को बहुत शौक से खाते होंगे और किसी डॉक्टर से आप पूछोगे तो वह आपको इसके कई फायदे गिना देगा। अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं वह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे कि केले रेडियो एक्टिव होते हैं। हर केले में 45 मिलीग्राम पोटैशियम होता है। आप सोच रहे होंगे कि क्या अब केले खाना बंद कर देना चाहिए तो यह भी सुन लीजिए कि आपको अगर केले के रेडियो एक्टिव से मरना है तो आपको एक बार में एक करोड़ केले खाने पड़ेंगे। या 7 साल तक रोजाना 274 केले खाने पड़ेंगे। इसलिए केले खाने से डरिए मत खूब खाइए और स्वस्थ रहिए।

पानी में अधिक देर तक रहने से हाथों में सिलवटें क्यों पड़ जाती है

आपने कई बार देखा होगा जी अधिक देर तक पानी में रहने से अपने हाथों और पांव की उंगलियों में सिलवटें पड़ जाती है। यहां सिलवटें पानी से बाहर आने के बाद कुछ समय तक ही रहती है और थोड़ी देर बाद गायब हो जाती है। इसका कारण हमारे शरीर की एक व्यवस्था है जिससे हमारा काम आसान हो सके। वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे शरीर में एक स्वतंत्र तांत्रिक तंत्र काम करता है जो देर तक त्वचा के पानी में संपर्क करें  से नसों को सिकुड़ देता है। यह जिंदा रहने के लिए हमारे शरीर के लिए जबरदस्त व्यवस्था है। यह सिलवटें गिले हाथ होने के बावजूद हमारे हाथों की पकड़ को मजबूत बनाए रखती है। पैर भी इन्हीं सिल्वर टो की वजह से फिसलते नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *