आज शिवराज सरकार के तीसरे कैबिनेट का विस्तार हुआ है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 2 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीनों ने कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा की थी ।
शपथ ग्रहण करने वाले विधायक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत है । जिन्होंने मंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था । दोनों नेताओं ने उपचुनाव के डेढ़ महीने बाद अब मंत्री पद की शपथ ली है । दोनों मंत्रियों ने 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने से इस्तीफा दे दिया था ।
सिंधिया समर्थक विधायकों में से उपचुनाव के पश्चात तीन मंत्रियों ने हार का मुंह देखना पड़ा जिनमें से इमरती देवी की जो बाल विकास मंत्री रही है ,एंदल सिंह कंसाना एवं गिर्राज डंडोतिया उपचुनाव में हार गए थे जिन्होंने इस्तीफा देना पड़ा ।