यह मामला मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के गांव छेरा मानपुर सामावली के गांव पहवाली का है जहां जहरली शराब पीने से 8 व्यक्ति की मौत हो गई है साथ ही कई लोगों का स्वास्थ्य भी बिगड़ा है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिन व्यक्तियों की तबीयत बिगड़ी है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है व मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव मानपुर में पांच व्यक्ति तो वही गांव सामावली में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है । वह दो दर्जन भर से ज्यादा व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है व दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है । जीने ग्वालियर जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इनका स्वास्थ्य किस कारण से बिगड़ा है फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । साथ ही पुलिस ने जिस गांव में यह घटना घटित हुई उनका निरीक्षण किया और जांच की जा रही है।