मध्यप्रदेश में अचानक मौसम पलटा, भोपाल समेत 9 संभागों में बारिश और कोहरा, 14 से बढ़ेगी प्रदेश में ठंड

 

इस बार की भोपाल में जनवरी की सबसे ज्यादा बारिश और सबसे ज्यादा कोहरा रहा। कुंवारा ज्यादा होने के कारण पहली बार राजधानी भोपाल में 8:30 बजे तक 50 मीटर दृश्यता ही रह गई थी। बीते हुए 2 दिनों में मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में ही दर्ज की गई जहां पर 4.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में भोपाल समेत 9 संभागों में काफी अच्छी बारिश भी हुई।

और कहां-कहां दर्ज की गई भारी ठंड

भोपाल के अलावा प्रदेश के राजगढ़ और शाहजहांपुर में भी दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक ही रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 2 दिन और इसी प्रकार से कोहरा रहेगा और बदलाव आ सकता है। हालांकि विभाग के अनुसार बारिश की संभावना खत्म हो गई है लेकिन ठंड की संभावना बढ़ गई है।अब दोपहर के बाद बादल छंटने लगेंगे लेकिन कोहरे का असर ज्यादा रहेगा।और इसके बाद 14 जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी होगी।अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम गड़बड़ा रहा है।

*दिन का पारा 7 डिग्री तक रिकार्ड किया गया*

बारिश के कारण प्रदेश भर में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई संभागों में तो सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे आ गया।भोपाल,दतिया और टीकमगढ़ में दिन का पारा 20 के आसपास रहा,जबकि देश प्रदेश में यह 21 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।इधर रात का पारा सामान्य से करीब 9 डिग्री तक उपर चढ गया।रात का पारा सबसे ज्यादा सीधी में 18 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। प्रदेश में सभी संभागों में रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड किया गया।अब प्रदेश में ठंड बढ़ने की काफी ज्यादा संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *