प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के अनुसार अगर कोई गरीब दिनभर की कमाई का बचत के लिए पैसे जमा करता है तो वह तो उसे वही जानता है इसीलिए प्रशासन के साथ लीड बैंक के अधिकारीयों ने अधिकृत रूप से व्यवसाय कर रही आदित्य वेंचर चीन का कार्यालय कीटियानी में स्थित था ओर माफा फिनि निधि लिमिटेड जो की स्नेह नगर संजीत रोड पर स्थित थी दोनों कार्यालय को सील किया गया है । साथ ही ऑफिस से बड़ी संख्या में ब्लैंक चेक बरामद किए गए हैं जो नियमों के अनुसार गलत है ।
अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से संस्थागत वित्त विभाग से जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश था कि इस प्रकार की जो भी कंपनियां चल रही है उन्हें सील किया जाए और उन पर कार्यवाही की जाए । साथ ही सील करने गए अधिकारियों ने कहा कि इन्होंने जनता से जो डिपोजिट लिया है जिसके लिए उन्हें शासन से कोई अनुमति नहीं क्योंकि जनता के ऐसे छोटे-छोटे डिपॉजिट होते हैं उन पर कोई हेरा फेरी नहीं करें इसलिए कार्यवाही की जा रही है ।