बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास लगभग 5: 45 मिनट पर एक आईडी ब्लास्ट हुआ जिससे चारों ओर हड़कंप मच गया ओर गाड़ियों के शीशे टूट गए । दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंच गई साथ ही बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है । दिल्ली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जिसमें कोई सुराग मिलता है तो उसके जरिए कार्रवाई की जाएगी ।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इजरायल दूतावास से 150 मीटर दूर पांच एपीजे अब्दुल कलाम रोड के पास जिंदल हाउस के करीब आईडी बम रखा गया था जिसके पास गाड़ियां खड़ी थी जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं राहत की खबर तो यह है कि उसके आसपास कोई नहीं था जिससे कोई हानि नहीं हुई है दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसमें कोई शरारती तत्व शामिल हो सकते हैं । जो दिल्ली में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे पुलिस ने ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक यह कम धमाके वाला बम था और इसे गुलदस्ते में छुपा कर रखा गया था । ब्लास्ट के बाद चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल फेल गया पुलिस जांच में जुटी है कि ब्लास्ट कैसे हुआ । सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस सबूत इकट्ठे कर रही है फिलहाल चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दीए गए हैं।