भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही दो लगातार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है जिसमें न्यूजीलैंड की भी भूमिका रही है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने खुलासा किया है कि किस तरह से न्यूजीलैंड से सीख लेकर कोचिंग स्टाफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लेग साइड मैं गेंदबाजी करने की रणनीति बनाई थी।
जुलाई में बनाई गई थी योजना
गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मुझे कोरोना के दौरान जुलाई में बुलाया। हम दोनों में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बातचीत की और उसके लिए वीडियो भी देखें। हमने देखा कि स्टीव स्मिथ, लाबुशैन और अन्य आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कट, पुल और ऑफ साइड पर ज्यादा रन बनाते हैं। फिर हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाजी देखें और उसमें भी खासकर नील वैगनेर की गेंदबाजी देखी।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी देख रणनीति तैयार की गई
गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि वैगनर ने पिछले साल टेस्ट सीरीज में लेग साइड गेंदबाजी कर स्मिथ और अन्य बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने स्टीव स्मिथ को बॉडी लाइन गेंदबाजी की थी और इससे स्मिथ काफ़ी परेशान दिखे थे। हमने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी से सीख ली और अपनी योजना बनाना शुरु कर दी। कप्तान विराट कोहली को भी इस योजना के बारे में बताया गया था। हमने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ऑफ साइड पर रन बनाने से रोकेंगे। सीधी लाइन पर अटैक करेंगे और ओन साइड पर फील्डिंग रखेंगे। आखिर मैं यहां योजना काम कर गई और सभी गेंदबाजों ने भी इस पर अमल किया।
इंग्लैंड के खिलाफ बनाएंगे क्वारंटीन के दौरान रणनीति
भारत अरुण ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रणनीति पर काम क्वारंटीन के दौरान करेगी। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में हमने शानदार काम किया है और हर पल का लुफ्त भी लिया है। लेकिन अब हमें इसे पीछे छोड़ने की जरूरत है और आगे इंग्लैंड सीरीज की तरफ देखना है। सीरीज से पहले हमें 7 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। क्वारंटाइन के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।