आज किसान आंदोलन का 43 वाॅं दिन है जिसमें किसान और सरकार के बीच अभी तक 8 बैठक हुई है जिसमें अभी तक कोई हल नहीं निकला है । आज हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, कल सरकार वह किसानों के बीच एक और बैठक होने वाली है जिसमें उम्मीद है कि कोई अहम फैसला हो ।
किसानों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है कि कृषि में जो तीनों नए कानून लाए गए हैं उन्हें निरस्त किए जाएं । लेकिन सरकार और किसानों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है । दिल्ली की बॉर्डर पर किसानों द्वारा आज ट्रैक्टर मार्च निकाला गया जिसमें हजारों की तादाद में कई किसान उपस्थित थे । ऐसी कढाती हुई ठंड और बारिश के बीच किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है । साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 26 जनवरी तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती है तो वह किसानों द्वारा इससे भी बड़ा विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा । उस ट्रैक्टर मार्च में महिला भी भागीदारी लेगी जिससे महिलाएं ट्रैक्टर चलाना सीख रही है ।जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक महिलाओं ने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे ।
अब देखना यह होगा कि कल सरकारों ओर किसानों के बीच क्या समाधान निकलता है सरकार ने किसानों से कहा कि तीनों बिल वापस नहीं लिए जाएंगे और यदि इसमें कोई टूटी हो तो उसमें संशोधन करने के लिए हम तैयार हैं ।
साथ ही किसान नेता ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेगी तो अगर जरुरत पड़ी तो हम 2024 तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं करेंगे हमारी एक ही मांग है बस तीनों बिल वापस लिया जाए । जब तक तीनों बिल वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक हम पिछे नहीं हटेंगे ।