राजनीतिक हलचल
मध्य प्रदेश के मामा गरीबों के मसीहा कहलाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए एक और ऐलान किया है कि अब हर गरीब को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आए दिन गरीबों के लिए नई नई योजनाएं और नियम निकालते ही रहते हैं लेकिन यह कुछ दिन चलकर ठंडी हो जाती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह योजनाएं और किसानों की जमीन किसानों तक पहुंच पाएगी?
गरीबों का हक छीनने वाले गुंडों को खत्म कर रहे हैं
हर बार जो नई योजनाएं आती है वह कुछ दिन चलती है और फिर उसे सब भूल जाते हैं क्योंकि जो सरकार किसानों के लिए पैसे पहुंचाती है। वह पैसें असल में किसानों तक नहीं पहुंचते हैं। सीएम शिवराज ने इस बार इस विषय पर भी ध्यान रखा है और कहा है कि जो भी किसानों की जमीन हड़प लेते हैं और बीच में ही पैसे खा जाते हैं उन पर भी इस बार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शिवराज ने गरीब महिलाओं को दी राहत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा के रविदास चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्रित गरीब महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप की सुरक्षा मेरे हाथ में है और अब से आपको जीवन बिताने में कोई परेशानी नहीं होगी।सभी को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए क जमीन का पट्टा दिया जाएगा। वे जहां पर भी रहते हैं वहां से उनको नहीं हटाया जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीनने वालों को अब सरकार धीरे-धीरे खत्म कर रही है।
फल-सब्जी बेचने वालों को भी मिलेगा ऋण
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि फल और सब्जी बेचकर फुटपाथ पर अपना धंधा चलाने वालों को स्टीट वेन्डर योजना के तहत उनके लिए भी ऋण स्वीकृत किए जाएंगे।
सभा में ही दे दिए अधिकारियों को निर्देश
जब शिवराजसिंह चौहान ने सभा में मौजूद सभी महिलाओं से पूछा कि क्या आप लोन लेना चाहते हैं तो वहां मौजूद सभी महिलाओं ने अपने हाथों उपर कर दिए ।यह सब देखकर सीएम ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके प्रकरण बना कर इन्हें तुरंत ऋण उपलब्ध कराया जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गरीबी रेखा में जो भी बड़े लोग हैं उनके नाम काट कर गरीबों को राशन दिया जाए।