रेलवे यात्रियों के लिए खुश खबर मंदसौर के बीच शुरू होने वाली है रेल सेवाएं कोरोना काल के कारण काफी समय से बंद थी ट्रेनें , आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनों की जाएगी शुरू।

मध्य प्रदेश के मंदसौर -जावरा- नीमच के मध्य काफी समय से कोरोना के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था लेकिन अब रेलवे यात्रियों के लिए खुश खबर है की इनके बीच ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा  है आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों की होगी शुरुआत ।

 

पश्चिम रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार दिनांक 18- 02- 2021 से  इंदौर से उदयपुर ओर उदयपुर से इंदौर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है ।  कुछ दिनों बाद अब नए साल के पहले सप्ताह में कुछ और ट्रेनें चलाने पर भी निर्णय लिया जाएगा । इन ट्रेनों के चलने से नियमित आवाजाही करने वाले व्यक्तियों के लिए राहत होगी क्योंकि इन्हें लंबे सफर के लिए बार-बार बसो को बदलना पड़ता था लेकिन अब यह नियमित यात्रियों के लिए यह राहत की सूचना होगी । क्योंकि यह आवागमन रतलाम – जावरा -मंदसौर- नीमच- निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ के मध्य शुरू हो जाएगा जिससे की आम जनता को राहत भी होगी ।

ट्रेन का समय स्टेशनों के बीच क्या-क्या रहेगा 

रेलवे ने नई समय सारणी जारी की गई  इंदौर से उदयपुर चलने वाली ट्रेन का समय इंदौर से शाम 5:40 से रवाना होगी तो उज्जैन से होते हुए 9:25 पर रतलाम पहुंचेगी उसके बाद रतलाम से 9:40 पर रवाना होगी तो 10:26 मिनट पर जावरा पहुंचेगी, 11:30 बजे मंदसौर पहुंचेगी वहां से 12:30 बजे नीमच जाएगी  जो चित्तौड़ होते हुए सुबह 5:20 पर उदयपुर पहुंचाएगी ।

 इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी , नौ स्लिपर  डब्बे तो 5 सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।

साथ ही मंदसौर जावरा नीमच के कुछ यात्रियों का भी कहना है कि डेमो सेवा भी जल्द शुरू की जाए क्योंकि इससे आम नागरिक को बहुत नुकसान हो रहा है । बस और ट्रेन के किराए में लगभग 4 गुने का अंतर है । जिससे की आम जनता को कई नुकसान पहुंच रहा है । निरंतर रेलवे यात्रियों का कहना है कि जल्द ही डेमो सेवा भी प्रारंभ की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *