बीजेपी के नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं वहां वह आगामी चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारियों में लगे हुए हैं इससे पहले उन्होंने 1 महीने पहले भी पश्चिम बंगाल का 2 दिन का दौरा किया था । शनिवार के दिन उन्होंने मिदनापुर की रैली को संबोधित किया ।
उसी दौरान रैली में टीएमसी सांसद सुनील मंडल और साथ ही टीएमसी के 6 , सिपीएम के 2 एवं कांग्रेस का 1 के विधायक बीजेपी में शामिल हुए । बताया जा रहा है कि यह पहले ही टीएमसी से इनमें पहले से ही नाराजगी चल रही थी जिससे कि शुभेंदु अधिकारि ने बीजेपी का हाथ थाम लिया ।
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ नेताओं का कहना है कि उनकी सरकार को कोई नहीं हरा सकता तभी उन्होंने पिछली बात को याद दिलाते हुए कहा कि पहले भी उनका कहना था कि सांसद चुनाव के दौरान बीजेपी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी । बीजेपी के दिलीप घोष की अध्यक्षता एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमने 18 सीटों पर विजय प्राप्त की थी ।
साथ ही अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थे लेकिन अब क्या हुआ ममता दीदी की सरकार ने तो इस नारे को तुष्टिकरण एवं भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया ।साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 200 प्लस सीटों से विजय होगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की शुभेंदु अधिकारि ने
टीएमसी से 27 नवंबर के दिन इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी में शामिल होने के पश्चात वहां पर रैली को संबोधित करते हुए माननीय नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आन ,बान और शान है शुभेंदु अधिकारि कि पश्चिम बंगाल में लगभग 20 से 25 विधायक सीटों पर पकड़ मानी जाती रही है ।