मध्यप्रदेश में घरेलू बिजली उपकरण की दर में वृद्धि कर दी गई है जिसका असर मध्य प्रदेश के रहने वाले निवासियों को झेलना होगा । इसका सबसे ज्यादा मजदूरों व किसानों के ऊपर पड़ेगा क्योंकि पहले ही वह पेट्रोल एवं डीजल के इससे भारी दामों में वृद्धि कि है उनकि जरुरतों के चलते भी उनकी जरूरत को पूरा करना पड़ रहा है । ऐसे में बिजली के दाम बढ़ने से आम जनता के ऊपर इसका असर दिखाई देगा । मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 1.98 फीस दी घरेलू बिजली में वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है ।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना ।
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट का कहां की उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अबकी बार महंगाई से राहत देने वाली सरकार का नारा जो बीजेपी वाले लगा रहे थे हां प्रदेश की जनता को निरंतर महंगाई की आग में झोंकते जा रहे हैं । जिसका सामना प्रदेश की भोली-भाली जनता को करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने ₹100 में 100 यूनिट बिजली देखा आम जनता को राहत प्रदान की थी लेकिन अब भाजपा की सरकार ने बिजली निरंतर महंगी कर जनता के साथ धोखा किया है । जो पहले महंगाई डायन खाए जात के नारे लगाया करते थे वह अब कोरोना काल में भी प्रदेश कि जनता को लुट रहे हैं ।
आपको बता दें कि आने वाले 19 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में एवं पेट्रोल डीजल के भाव में निरंतर वृद्धि को लेकर विरोध दिवस के रूप में मनाने जा रही है उसी दिन वह मध्य प्रदेश में बढ़ रहे बिजली के दामों का भी विरोध करेगी और सरकार से इस पढ़ाई गए 1.98 फिसदी बिल को वापस लेने की मांग करेगी ।