मंदसौर सब्जी मंडी में मटर की भारी आवक भाव में आई भारी गिरावट

मंदसौर सब्जी मंडी में मटर के भाव

  • आज सुबह देसी मटर 8 से ₹10 किलो बीके
  • और पेंसिल मटर 12 से ₹15 किलो बिके

मंदसौर सब्जी मंडी में 2 दिन बारिश के कारण किसान अपनी फसल सब्जी मंडी नहीं ला पाए और जिसका नतीजा उनकी फसल के बिक्री में भाव की गिरावट के रूप में देखने को मिला आज सुबह मंदसौर सब्जी मंडी में मटर की भारी आवक हुई 2 दिन पानी के बाद किसान मटर की फसल को आज लेकर आए थे किंतु इसकी वजह से काफी मात्रा में किसान अपने मटर की फसल को लेकर मंदसौर सब्जी मंडी में एकत्रित हुए हर जगह मटर ही मटर दिखाई दे रहे थे 

यदि बात करें 2 दिन पुराने भाव की तो वह 20 से ₹25 तक थे और अचानक से इतना माल देख कर व्यापारियों के तेवर बदल गए और मटर की कीमत गिर गई जिससे दूर दूर से आए किसानों को काफी समस्या हुई कई किसान तो अपना माल वापस भी ले कर गए जो यहां रात से आकर रुके थे एक साथ मटर का इतना आना ही भाव में गिरावट का मुख्य कारण है

किंतु मटर के इतने भारी मात्रा में आवक से सिर्फ मटर को ही नहीं बाकी सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है क्योंकि जब मटर की सब्जी ही इतने कम दामों में मिलेगी तो बाकी सब्जियों पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देगा इसलिए बाकी सब्जियों में भी भाव की गिरावट हुई

मंदसौर सब्जी मंडी में मेथी के भाव

आज मंदसौर सब्जी मंडी में मेथी ₹3 से लेकर ₹8 तक बिकी मेथी आज कम मात्रा में मंडी में देखने को मिली

यदि यह ख़बर आपके लिए उपयोगी है और आप चाहते हैं कि इस तरह की खबरें भी आपको इस पोर्टल पर मिले तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *