अगर आप भी नई नई प्रकार की मोटरसाइकिलें खरीदने के शौकिन हो तो तैयार हो जाईए। आपके लिए खुशखबरी है कि हमारे देश में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। हमारे देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने भारत में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी कीमत कम भी है जिससे इसकी पहुंच सभी तक आसानी से हो सके। भारत में जल्दी ही सभी जगह इसकी डिलीवरी हो सकेंगी।
फिलहाल किन शहरों में इसकी डिलीवरी होगी
कंपनी ने फिलहाल तो इसकी डिलीवरी हैदराबाद और बेंगलुरु में ही शुरू की है। मीडिया के अनुसार माने तो जनवरी 2021 तक कंपनी मोटरसाइकिल को तमिल नाडु और केरल ने इसे उपलब्ध करवाएगी। उसके पश्चात महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.29 लाख रुपये तय की गई है। लोगों की डिमांड को देखकर इसकी कीमत में ऊंच-नीच हो सकती है।
इस बाइक के फीचर भी जान लीजिए
आपको इस बाइक का नाम सुनने में अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह नाम काफी रिसर्च के बाद रखा गया है। कंपनी ने इस बाइक का नाम रखने के लिए काफी रिसर्च की। इस बाइक का नाम KRIDN है जो सुनने में बहुत अटपटा है लेकिन इसके पीछे एक कहानी है कि कंपनी ने इसका नाम संस्कृत शब्द के शब्द “क्रीडा” से प्रेरित होकर रखा गया है। आपको बता दें कि क्रीड़ा शब्द का अर्थ खेल होता है।
पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलो से पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है लेकिन इस इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल से वायु प्रदूषण नहीं होगा।
मोटरसाइकिल के रफ्तार पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल से तेज है और चलती भी हल्की है।
यह बाइक जब चलती है तो इसकी आवाज भी काफी कम आती है।
यह बाइक अब भारत में भी आ चुकी है जिसका मोटरसाइकिल में रुचि रखने वालों को काफी दिनों से इंतजार था।
😍😍😍