यह मामला मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रुपारेल का है जहां बीती रात को दबंगों ने युवक की बिंदोली रोककर पथराव करने लगे जिससे 2 बाराती युवकों को गंभीर चोट आई है तो बाकी बारातियों ने वहां से भागकर अपना बचाव किया । पथराव करने वाले युवक मौके पर फरार हो चुके जिससे चारों ओर अफरा-तफरी फैल गई ।
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे गांव में छानबीन कर जांच की गई । पुलिस द्वारा दलित परिवार की घटना पर जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया । और आरोपियों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस की उपस्थिति में शादी के आगे का कार्यक्रम कराया गया । पुलिस ने दलित युवक की बिंदोली पर पथराव करने वाले छह युवकों पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि विवाद बारात निकलते समय घर के सामने डीजे बजाने को लेकर हुआ था । जिससे कि अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया और वहां से भाग गए। जिससे कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं टीआई अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि गांव रूपारेल में बुधवार को हुए पथराव में बाराती राहुल और गोविंद घायल हुए थे । उन्होंने कहा कि 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जिनके नाम कमल सिंह , जितेन्द्र सिंह, शोभा सिंह ,लाखन सिंह, मुकेश डांगी एवं राजू डांगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है एवं इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।