रविवार के दिन पशुपतिनाथ मंदिर के पास ऑटो एवं बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन बाइक चालक एवं उसके कुछ साथियों ने मिलकर ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी एक महिला द्वारा ऑटो चालक को बचाया जा रहा था तो उसे भी उन युवकों ने पिटाई शुरू कर दिया । जिनका वीडियो वायरल हो रहा है ।
मामला शहर कोतवाली थाने पहुंचाएं जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पार्षद पति शैलेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा बताया गया कि कुछ लोग बाहर से गिल्ली डंडा खेलने के लिए मंदसौर पशुपतिनाथ के ग्राउंड में आते हैं । जहां पैसों से भी गुल्ली डंडा खेले जाते हैं और हार जाते हैं तो उसका गुस्सा दूसरे पर इस प्रकार की गुंडागर्दी करते हैं। पार्षद का कहना है कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए।
मंदसौर शहर में अब गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है कुछ दिनों अपने लिए भी ऐसा मामला आया था कि एक युवक को ऑफिस से ले जाकर दूसरी जगह पर मारा पिटा गया था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि लोगों में अब प्रशासन का डर नहीं है । लोग सरेआम रोड पर गुंडागर्दी करने लग गए हैं।