नीमच मंडी में चोरी हुआ किसान का पोस्ता दाना , सोयाबीन नीलामी करने पहुंचा तो लौटते हुए पता चला पोस्ता दाना चोरी हो चुके हैं।

 नीमच मंडी में लगातार किसानों की उपज चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है । जिसकी सूचना मंडी प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दी जा रही है लेकिन उनके द्वारा कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है ।

 आज एक किसान का पोस्ते दाने का कट्टा चोरी हो गया जिसकी सूचना किसानों द्वारा मंडी कमेटी को दिए गए सूचना मिलने पर तुरंत बगाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मंडी परिसर में व्यापारियों के द्वारा लगे हुए कैमरे की जांच की गई । 

 चुराया गया माल किसान संतोष कुमार पिता सुरेश पोरवाल निवासी कराडिया महाराज का रहने वाला है जिन्होंने मंडी परिसर को जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार के दिन 50 बोरी सोयाबीन और 35 किलो पोस्ते के दाने का कट्टा नीमच उपज मंडी में लेकर आया था । जहां उसे हमालो द्वारा भ्रमित किया गया कि सोयाबीन कृषि उपज में बोली शुरू हो गई है आप वहां अपनी उपज की नीलामी करने चले जाएं जैसे ही किसान दूसरी ओर से सोयाबीन की उपज नीलामी करने पहुंचा तो वहां उसके वापस आने पर पता चला कि उसके पोस्ते दाने का कट्टा चोरी हो गया है । जब वह वापस पहुंचा तो उसके पोस्ते दाने के चोरी होने की सूचना दी गई उसके बाद किसान ने पोस्ता दाने के चोरी होने की सूचना मंडी परिसर एवं थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है अभी तक चोरों का पता नहीं लगा है लेकिन पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *