पहले ही विश्व कोरोना के पहले रूप से सामना करते करते थक चुका है और अब कोरोना का नया स्ट्रेन नए लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से बचाव को लेकर पूरे देश में बहस हो रही है। पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से लगभग 6000 लोग भारत आए हैं जिनमें कई लोग संक्रमित प्राप्त हुए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रिटेन से लौटने वालों में केरल में आठ, कर्नाटक में 14, राजस्थान में चार, मध्यप्रदेश में दो और छत्तीसगढ़ में चार ओडिशा में एक मरीज पॉजिटिव आया है।
देश में एकमात्र कोरोना का नया स्ट्रेन जाने वाली लैब
देश में अभी सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि ब्रिटेन में जो नए कोरोना की खोज हुई है उसका हमारे देश में जांचने के लिए सारी जिम्मेदारी सिर्फ एक मात्र लैब के भरोसे हैं। जिसका नाम नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, पुणे में स्थित है। ब्रिटेन से आए मरीजों के सैंपल वहां पर पहुंचा दिए गए हैं जिससे अनुवांशिक अनुक्रमण से नए स्ट्रेन का पता चल जाएगा।
नए स्ट्रेन पर टीका कारगर
दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बेवजह चिंता नहीं करें। कोरोनावायरस कई बार म्यूटेट हो चुका है, औसतन हर माह में दो बार। वर्तमान जानकारी के अनुसार ट्रायल फेज की वैक्सीन जिन्हें आपात मंजूरी मिलनी है वह नए कोरोना पर भी असरदार रहेगी।
देश में आए सुपर स्प्रेडर स्ट्रेन
जिनोमिक्स और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक अनुराग अग्रवाल का दावा है कि मार्च से मई के बीच देश के भीतर कई सुपर स्प्रेडर स्ट्रेन आए और खुद ही समाप्त हो गए। उन्होंने कहा है कि वायरस खुद से म्यूटेट हो रहा है और ऐसा होना वायरस का तरीका है। इसलिए आप चिंता नहीं करें।
ब्रिटेन से आए कई यात्रियों के सैंपल पॉजिटिव
ब्रिटेन से राजस्थान में कुल 821 यात्री लौटे हैं जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मध्यप्रदेश में 497 यात्री आए हैं जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है छत्तीसगढ़ में 102 यात्री लौटे हैं जिसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 22273 कोरोना मरीज मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट सामने आए हैं जिसमें अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उसके यहां पाया गया वेरिएंट ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट से बिल्कुल अलग है।
यूके से इंदौर आए एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग पिछले 2 दिनों से लगातार सेंपलिंग कर रहा है। दूसरे दिन यूं कैसे आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभाग ने 125 यात्रियों के सैंपल जांचने के लिए भेजे थे जिसमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो राऊ का रहने वाला है। यह व्यक्ति 6 दिसंबर को लंदन से इंदौर आया था। फिलहाल तो उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
आप अपना ख्याल स्वयं रखें वरना एक छोटी सी लापरवाही भी आपकी जिंदगी छीन सकती है।