Kishan aandholan
अब किसान आंदोलन में एक नया मोड़ सामने आया है जिसमें किसान संगठनों के नेताओं ने कृषि बिल का समर्थन किया है । आपको बता दें कि किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिए 19 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है जो कि किसान अभी तक दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब किसान आंदोलन में एक नया मोड़ सामने आया है वह यह है कि ऑल इंडिया किसान समन्वय समिति के विभिन्न 10 संगठनों ने कृषि कानून का समर्थन किया है एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक ज्ञापन भी दिया है । ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश , तेलंगाना ,बिहार और हरियाणा, तमिलनाडु, केरल आदि राज्यों के किसान संगठनों ने इस बिल का समर्थन किया है।
*कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा*
अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के 10 सदस्यों का ज्ञापन मिलने के बाद उन्होंने इस बिल का समर्थन करने की बात कही है । साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए इस बिल को लाया है एवं हम इस बिल का स्वागत एवं समर्थन करते हैं ।
नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन कर रहे किसानों से बात करने के लिए कहा
19 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन के किसानों को मीडिया के माध्यम से कहां कि हम उन सभी किसानों की संखा दूर करने के लिए तैयार है यदि किसानों की ओर से प्रस्ताव आता है तो हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह चर्चा खंड में करना चाहते हैं जिससे किसान अपनी राय दें और इस बातचीत को आगे बढ़ाया जाए एवं सभी की शंकाएं दूर की जाए ।