YD नगर पुलिस की आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही, नव युवकों सहित लाखों का हिसाब बरामद

 मंदसौर की YD नगर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है ‌। पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लगाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में एक बड़ा सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 54700 उपाय नगद, दो मोबाइल और एक डायरी बरामद की है जिसमें लगभग 18 लाख का हिसाब लिखा हुआ है जिससे बहुत कुछ जानकारी मिली है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के मुताबिक गुराडिया बालाजी मंदिर के सामने एक सफेद कलर की कार खड़ी मिली जिसके अंदर लाइट चल रही थी। कार में दो व्यक्ति मौजूद थे नाम पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश पिता अनूप कुमार उम्र 27 वर्ष बताई। दूसरे ने अपना नाम ललित पिता राजेंद्र कुमार बताया दोनों ही शक्स मंदसौर के रहने वाले हैं। जो मोबाइल से आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली के मुकाबले मैं हार जीत पर दांवपेच लगा रहे थे। एक कॉपी में सतीश सट्टा लिख रहा था। डायरी चेक करने पर आईपीएल का काफी लेनदेन का किस्सा मिला है। और ललित के जेब से ₹50000 नगद बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *