Neemuch गुरुवार को कृषि उपज मंडी में 20000 बोरी से अधिक उपज की रही आवक।

 Neemuch Mandi postha bhav

दीपावली की छुट्टियों के बाद नीमच कृषि उपज मंडी में लगातार धान की आवक लगी हुई है। गुरुवार को कृषि उपज मंडी नीमच में धान की आवक लगभग 20000 बोरी से भी अधिक रही। जिसमें सोयाबीन गेहूं और लहसुन, प्याज सहित कई उपज शामिल थी।

गुरुवार को नीमच मंडी में पोस्ता की कीमत 110 140 तक रही। मंडी सचिव सतीश पटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीपावली के पुरवा ही किसानों द्वारा अपनी सारी उपज बेची जा चुकी थी। दीपावली के पूर्व नीमच कृषि उपज मंडी में उपज की आवक बंपर रही थी वही दीपावली के बाद वह आवक घटकर 20000 बोरी तक ही रह गई हैं।

पुराने प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मंडी में उपज की नीलामी कराई जा रही है और मंडी कर्मचारियों द्वारा बार-बार मायक में अनाउंस किया जा रहा है कि अपनी सुरक्षा स्वयं करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *