Neemuch/अफीम काश्तकारों को पट्टा वितरण की प्रक्रिया शुरू,
भारत सरकार के आव्हान के बाद काश्तकारों को पट्टा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। नीमच नारकोटिक्स विभाग ने काश्तकारों की सुविधा के लिए मंडप की सुविधा भी विभाग द्वारा की गई है। इस बार अफीम नीति में जो बदलाव हुए हैं उसका पालन भी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला टीम अधिकारी के मुरली कृष्ण तृतीय खंड और अमर सिंह कनौजिया तृतीय खंड ने जानकारी देते हुए बताया की मनासा तहसील के 128 गांवों मे 4486 पट्टों का वितरण किया जाएगा। और द्वितीय खंड 235 गांव के लगभग 5400 किसानों को पट्टा वितरण किया जाएगा। साथ ही 4.2 और 5.4 के तहत जिस का मार्जिन होगा उसे6 आरी का पट्टा दिया जाएगा। 5.4 और 5.9 तक का मार्जिन होगा उसे 10 आरी का पट्टा दिया जाएगा 5.9 से अधिक मार्जिन वालों को 12 आरी का पट्टा दिया जाएगा। इस दौरान किसानों की लंबी कतारें भी विभाग को देखने को मिलेगी। विभाग द्वारा काश्तकारों के लिए दस्तावेज तैयार कर बटे वितरण किए जा रहे हैं।