आज इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण है यह ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती पर हे आज सोमवार यानी 30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होने जा रहा है जो 4 घंटे 18 मिनिट और 11 सेकंड का होने वाला है ।
ग्रहण का पौराणिक कथाओं में विशेष महत्व है
पौराणिक कथाओं के अनुसार इसे ग्रहों की चाल से जोड़कर भी देखा जाता है कई धार्मिक मान्यता है कि ग्रहण के समय हमें कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए उससे पहले ही सारे कार्य निपटा लेने चाहिए । कोई चीज खरीदनी नहीं चाहिए । इस ग्रहण कि सूतक लगभग 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगी ।
कहां कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
वैसे तो यह ग्रहण भारत में तो दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा यह ग्रहण अमेरिका के कुछ हिस्सों में, एशिया, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा यह ग्रहण भारत में नहीं होने के कारण इसकी सूतक काल नहीं माना जाएगा ।
यह ग्रहण 1 बजकर 4 मिनट से शुरू हो जाएगा । वही यह ग्रहण 5:22 पर खत्म हो जाएगा । चंद्र ग्रहण का पहला पड़ाव 1:04 स्पर्श होगा ,वहीं मध्यकाल परमग्रास दोपहर 3:13 पर होगा वहीं इसका अंतिम स्पर्श 5:22 पर होगा