3 दिनों से पेट्रोल डीजल का दाम गिरने का नाम ही नहीं ले रहा है

पेट्रोल डीजल का दाम गिरने नहीं ले रहा है

पहले ही देश के लोग कोरोना कब से परेशान है और इधर अब पेट्रोल डीजल के दाम लोगों को और भी झटका दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में जैसे ही कुछ बढ़त हुई उसका असर तुरंत घरेलू बाजारों में दिख गया है।तेल बांटने वाली कंपनियों ने तीसरे दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। 3 दिनों से कच्चे तेल के दाम गिरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल ₹18 प्रति लीटर महंगा हो गया है।

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के चार महानगरों मैं से दिल्ली में 81.45rs, मुंबई में 88.15rs, चेन्नई में 84.55rs, और कोलकाता में 83.02rs हो गया है। यह आंकड़ा इंडियन ऑयल की वेबसाइट द्वारा लिया गया है।

अचानक दाम क्यों बढ़ गए

48 दिन तेल की कीमत स्थिर होने के बाद अचानक पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने का कारण यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में मामूली तेजी आ गई है जिससे तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ा दिए है।

 

पेट्रोल डीजल के दाम मध्य प्रदेश के शहरों में कुछ इस प्रकार हैं-

भोपाल –

पेट्रोल – 89.23रुपये प्रति लीटर

डीजल – 77.72 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –

पेट्रोल – 87.32 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 78.56 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –

पेट्रोल – 90.03 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 77.60 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –

पेट्रोल – 87.93 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 76.96 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –

पेट्रोल – 87.98 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 78.29 रुपये प्रति लीटर 

मंदसौर-

पेट्रोल-84.09 रुपए प्रति लीटर

डीजल-73.65 रुपए प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *