26 लाख की सोयाबीन चोरी का मामला: पुलिस ने ट्रक समेत माल को पकड़ा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया

शनिवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता के दौरान सीएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्टेशन रोड थाने पर सूचना मिली थी 28 अक्टूबर की रात में कृषि उपज मंडी के सामने खड़ा 235 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी किया गया है। चोरी हुए ट्रक सहित उसमें रखी सोयाबीन की कीमत ₹2600000 थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी सालाखेड़ी जो संयुक्त टीम का गठन किया। टीम को सूचना मिली की चोरी किया गया ट्रक सैलाना से 2 किलोमीटर दूर रोड के किनारे पर खड़ा है पुलिस जब ट्रक के मालिक के साथ ट्रक के पास पहुंचे तो ट्रक खाली मिली। वहीं पुलिस को सूचना मिली की चोरी किए गए ट्रक में से सोयाबीन धाकड़ वेयर हाउस के पास मदन लाल धाकड़ के गोदाम में छिपा रखी है। इस पर सहायक उपनिरीक्षक यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाया पुलिस द्वारा मदन लाल धाकड़ के वेयर हाउस में जांच की गई। पुलिस द्वारा सोयाबीन के बारे में पूछे जाने पर मदनलाल ने अनिल पिता अनूप सिंह निनामा भील उम्र 19 वर्ष निवासी तारा घाटी बताया। पुलिस ने उक्त माल जब्त कर आरोपी मदनलाल को भी गिरफ्तार किया। मदनलाल द्वारा बताए जाने पर पुलिस ने अनिल  को जय भारत नगर से गिरफ्तार किया। वही अनिल से पूछताछ करने पर उसने अमन पिता सुनील निवासी अंबिका नगर वह एक नाबालिक बालक निवासी राजीव नगर रतलाम के साथ मिलकर उक्त ट्रक को चोरी कर धाकड़ वेयरहाउस मैं छुपा कर खाली ट्रक को सड़क के किनारे छोड़ गए और वापस अपने दुपहिया वाहन से घर लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *