मध्यप्रदेश के उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज मंदसौर से सुवासरा के हर केंद्र पर ईवीएम मशीन पहुंचाई गई। मौके पर मंदसौर कलेक्टर के साथ एसपी सिद्धार्थ जी मौजूद थे। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 250000 मतदाता है जो कल मतदान करेंगे। यहां भाजपा से हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस से राकेश पाटीदार मुख्य प्रत्याशी है। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 388 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। 85 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं जिससे एक मतदान केंद्र पर 600 से ज्यादा मतदाता इकट्ठे ना हो। 40 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें 10 से ज्यादा मतदान केंद्र नहीं है। सभी 388 मतदान केंद्रों को आज और कल सैनिटाइज कर दिया गया है। मतदान केंद्रों पर मास्क ,सेनीटाइजर पहुंचा दिए है। मंदसौर जिले में कुल 50 एक्टिव कोरोना मरीज है। जिसमें सुवासरा क्षेत्र के कुल नौ मरीज है।