मंदसौर सुवासरा उपचुनाव
मंदसौर सहित प्रदेश भर में उपचुनाव को लेकर 28 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। बात सुवासरा विधानसभा की की जाए तो यहां पर लोग 7:15 बजे से ही मतदान केंद्र पर मत देने के लिए पहुंच गए थे। धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ता जा रहा था और शाम को 5:00 बजे कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि अभी तक 80% मतदान हो चुका है शाम 6:00 बजे तक 83 84 तक हो सकता है। खासकर बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया कुछ को अपने परिवार वाले लेकर आए तो कुछ लोगों की मदद पुलिसकर्मियों ने की। कोविड-19 को भी ध्यान में रखा गया। मतदाताओं को मास्क और ग्लव्स के साथ ही प्रवेश दिया गया। साथ ही सभी मतदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कई जगह पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे इसके चलते युवाओं ने भी पहली बार बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लिया। अब आगामी 10 तारीख को ईवीएम मशीन बताएगी की आने वाला विधायक कौन होगा। आपको बता दें कि मतदान से पहले दोनों उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग और राकेश पाटीदार द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ी गई। आने वाली 10 तारीख बताएगी की सुवासरा की राजगद्दी पर कौन विराजेगा।