Mandsaur Today news
मंदसौर विधायक यशपाल सिंह ने कहा कि हम विकास का कार्य लाभ हानि देखकर नहीं करते जो कार्य नरेंद्र नाहटा ने पिछले 10 वर्ष के मंत्री काल में शहर को कोई काम नहीं कर पाए हैं अब वह बस भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं
कुछ दिनों पहले नरेंद्र नाहटा ने यशपाल सिंह से सवाल किया था कि नगर में कुछ विकास कार्य नहीं हो रहा है सभी और सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं
तो यशपाल सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि यदि सवाल किया है तो जबाव तो देना होगा । पूर्व मंदसौर विधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा के चिंतन पर मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और तरस भी आ रहा है । वे अपनी बात कहने में यह कैसे भूल गए कि सड़क निर्माण से विकास की संभावनाएं प्रबल होती है । कोई भी सड़क निर्माण किसी लाभ – हानि को मद्देनजर रखकर नहीं बनाया जाता है । जितने सड़क मार्ग बनेंगे , उतनी ही विकास योजनाएं मूर्त रूप लेंगी और विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी । जनप्रतिनिधियों पर यशनगर से फोरलेन सड़क मार्ग , जो अधूरा निर्माण था उसे पूरा करने पर जो प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं ? एक जनप्रतिनिधि की भूमिका में मंदसौर विधायक होने के नाते श्री नाहटा के सवालों का जवाब देना मैं अपना कर्त्तव्य एवं दायित्व समझता हूं । चूंकि सवाल भी श्री नाहटा ने किया है तो जवाब तो देना होगा । यश नगर फोरलेन , आरटीओ की तरफ पूर्व से यह सड़क विकसीत है । जिसमें श्री नाहटा का खुद का निजी कॉलेज एमआईटी सहित लोटस वैली स्कूल , ओबीसी छात्रावास , दिल्ली पब्लिक स्कूल हॉकी टर्फ विकेट , पुलिस कॉलोनी , नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर , दशपुर विद्यालय , केंद्रीय विद्यालय आदि स्थित हैं । रेवास देवड़ा मार्ग , नीमच मार्ग , रतलाम मार्ग , मंदसौर की मंडी में आने वाले और रेवास देवड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों का संचालन इस अधूरे मार्ग पर पूर्व से हो रहा था । लेकिन इसका एक हिस्सा इसका छूट गया था ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही के कार्यकाल में 4 करोड़ रुपए स्वीकृत कराकर काबरा पेट्रोल पंप से मेघदूत नगर तक तथा नवीन कलेक्टर कार्यालय से फोरलेन सड़क तक की निर्माण कार्य शुरू किया गया है । इस मार्ग पर छोटे वाहन हो या बड़े वाहनों की आवाजाही लगातार पूर्व से ही हो रही है । श्री नाहटा घुमा – फिराकर मीडिया के माध्यम से और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने को लेकर गुमराह कर रहे हैं और भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं । उन्हें समझ इसलिए नहीं आ रहा है कि उनके स्वयं के पिछले10 वर्षीय मंत्री कार्यकाल की भूमिका में वे मंदसौर के लिए कुछ नहीं दे पाए , शहर विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया । आज मुझे इस बात का गर्व है कि मंदसौर शहर को जोड़ने वाली सभी प्रवेश वाली सड़कें निरंतर बड़ी होती जा रही है और अन्य मार्ग भी इससे जुड़ रहे हैं। और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा विकास का काम आगे बढ़ता रहेगा ।