Ratlam news
रतलाम रेलवे स्टेशन में दो करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं।रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स क्राइम ब्रांच विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार, रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने एक युवक के पास से 2 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं और साथ में एक करोड़ के सोना चांदी भी। बता दें कि रतलाम रेलवे स्टेशन रतलाम रेलवे मंडल के अंतर्गत आता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जिस युवक पर यहां कैश और सोना चांदी मिले हैं उसका नाम ईश्वर बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच करने पर शुरुआती जांच में पाया गया है कि यह व्यक्ति एक ज्वेलर शॉप पर काम करता है और यह लाए गए सोना चांदी भी उसी शॉप के हैं।
रतलाम आरपीएफ की क्राइम ब्रांच इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इतना पैसा और सोना कहां से आया है और कहां पहुंचाया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि या सोना कर्मचारी चोरी कर लाया है या शॉप के मालिक द्वारा यह कहीं पर पहुंचाया जा रहा है।
इन सभी की जांच पुलिस उस व्यक्ति से कर रही है एवं उसका साथ देने वाले सभी को तलाशने में भी लगी है।