रतलाम मे मंडी व्यापारी की आंखो में मिर्ची डाल 9 लाख की लूट ।

आंख में मिर्ची डालकर छीन लिए 9 लाख रुपए

रतलाम के एक कृषि व्यापारी के साथ हुई वारदात शनिवार को दोपहर प्रताप नगर से कृषि मंडी जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर अज्ञात लुटेरों ने ₹900000 लेकर भाग गए जैसे ही वारदात हुई फैल गई मंडी में और सब तरफ सनसनी

जानकारी के आधार पर यह पता चला है कि व्यापारी लक्ष्मी नारायण पिता नंदकिशोर जायसवाल यह रतलाम मंडी के व्यापारी है यह बैंक से पैसे निकाल कर मंडी की ओर जा रहे थे जहां पैसे इनको किसानों को बांटना था बैंक से पैसे यह हरे रंग के थैले में भरकर लाए थे 

यह वारदात दोपहर 2:00 बजे के आसपास हुई जब वह प्रताप नगर ब्रिज के ऊपर से जा रहे थे सामने से एक बाइक पर दो बाइक सवार आए और लाल मिर्च का पाउडर उनकी आंखों में डाला और उनके हाथ से रुपयों की थैली छीनी और वहां से भाग गए लक्ष्मीनारायण आसपास किसी को आवाज देते इतने बदमाश वहां से भाग चुके थे

अचानक से हुई इस लूट की घटना से लक्ष्मी नारायण बहुत ही घबरा गए थे और वह घटनास्थल से उसी स्थिति में मंडी आए और साथी व्यापारियों को इस बात की खबर दी कि मेरे साथ यह घटना हुई है इसके बाद साथी व्यापारियों ने लक्ष्मीनारायण को जिला अस्पताल में लेकर गए और वहां उनका इलाज करवाया साथ ही मौके पर पुलिस को भी खबर किया गया पुलिस भी मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *